Tata Motors' CNG vehicles made up 23% of the total car sales in Delhi
Tata Motors' CNG vehicles made up 23% of the total car sales in Delhi

मारुति को ईस कंपनीने पछाडा, सबसे ज्यादा CNGकारे बेची, लोगो की पहेली पसंद बनी अब ये कंपनी

ईन्डियन मार्केट के अंदर मारुति एक एसी ब्रान्ड हे जो बरसो से राज कर रही है. ये कंपनी हर सेगमेन्टमे अपने कस्टमरो के लीये अलग अलग कारे लोन्च करती है. लेकीन पीछले कुछ सालो से नझारा कुछ ओर ही देखने को मील रहा है. अब लोग ज्यादातर टाटाकी कार खरीदने लगे हे. उसमे भी सीएनजी कारमे सभी लोगो की पहेली पसंद टाटा मोटर्स की कार बन चुकी है.

सीएनजी कार सेगमेन्ट मे 2024 के पीछले 6 महिनो के अंदर टाटाने 21.1 प्रतिशत बाझार को कवर कर लीया है. जीसमे लोगो ने सबसे ज्यादा टाटा पंच को काफी पसंद किया है. ईस कार की हिस्सेदारी 2024मे 68 प्रतिशत तक रही है. कंपनीने कुछ दीनो पहेले ही नेक्सन का भी सीएनजी वर्झन लोन्च कर दीया है. यानी अब लोगो डायरक्ट कंपनी फिटेड नेक्सन ले सकते है.

ये भी पढ़ें-ये हे सबसे सस्ती फेमली कार, किंमत जानके आप पहेले खरीदोगे. माईलेज जानके तो हेरान रहे जाओगे

वही दुसरी ओर पंच सीएनजीभी लोगो की पहेली पसंद बनने लगी है. खास बात तो यही हे के टाटा की सभी गाडीया 5 स्टार सेफ्टी रेटींग के साथ मीलती है. ईसी वजह से लोग आंख बंध करके टाटा की कार खऱीदते हे. वही अल्ट्रोझ एक प्रिमीयम हेचबेक कार हे उसमे भी कंपनी की ओऱ से सीएनजी वेरिईंट लोन्च किया गया है. जोके काफी फायदेमंदभी है.

वही टियागो ओर टिगोर कार का सीएनजी वेरिईंटभी लोगो को काफी पसंद आया है. ये दोनो कारे तो पीछले कई सालो से लोगो की पहेली पसंद बन चुकी है.खास बात ये हे के टाटा की ट्विन सिलिन्डर टेक्नोलोजी लोगो को काफी पसंद आती है. जीससे बुट स्पेस लोगो को ज्यादा मील जाता है. वही कम बजेट के साथ टाटा की ओर से अच्छे फिचर्सभी दीये जाते है. जो लोगो के लीए एक अच्छा ओप्शन हो जाता है. साथमे 5 स्टार सेफ्टी रेटींग सारी गाडीओमे कंपनी ओर से दी जाती है. जीस वजह से टाटा मोटर्स की सारी सीएनजी कारे लोगो की अब पहेली पसंद बननी लगी है.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *