Ola CEO Bhavish Aggarwal and comedian KunalKamra fight on social media
Ola CEO Bhavish Aggarwal and comedian KunalKamra fight on social media

‘OLA के सीईओ भाविश अग्रवाल’ को आया गुस्सा, ट्विटर पर भीड गये कुनाल कामरासे, जानो पुरा मामला

सोशियल मीडिया एक एसा प्लेटफोर्म हे जहा पर हर कोई अपनी बात शेर कर सकता है. ठीक एसा ही किया था कोमेडियन कुनाल कामराने. उन्होने ओला स्कूटर के सर्विस सेन्टर का फोटो ट्विटर पर अपलोड किया जीसमे दिखाई दिया दे रहा था के, ओला के शो रूम के बहार बहोत सारी गाडीया एसे ही पडी हुईथी. लेकीन ये पोस्ट के बाद फिर ओला के सीईओ भाविश अग्रवालने कुनाल कामरा को जवाब दिया ओर फिर जुबानी जंग छीड गई.

कुनाल कामराने पहेले पोस्ट किया

कुनाल कामराने जो पोस्ट की थी उसमे उन्होने ट्रान्सपोर्ट मीनीस्टर नीतिन गडकरी को भी टेग कर दिया था. फोटो के नीचे एसा भी लीखा था के क्या ईस तरह भारतीय ईवी का ईस्तेमाल करेगा. साथ मे उन्होने कहा जीन भी लोगो को ओला ईलेक्ट्रिक को लेकर दिक्कते आ रही है वो कमेन्टमे अपनी कहानी बताये.

भाविश अग्रवालने दिया ये जवाब

ये सब देख कर भाविश अग्रवाल से रहा नही गया. उन्होने जवाब दिया के अगर ये सब बातो का ख्याल हे तो आकर हमारी मदद कीजीये. ईसके लीये मे पैसा भी दुंगा. साथ मे उन्होने ये भी कहा के जीतना आपको ये ट्विट करने के लीये पैसा मील रहा है. मे उससे ज्यादा पैसा दुंगा. यहा तक के भाविश अग्रवालने कुनाल कामरा को ये तक कहा के मे आपको फेल हो चुके आपके कॉनेडी करियर से ज्यादा पैसे दुंगा. साथ मे कहा के अगर ये नही कर सकते चुप हो जाईए ओर हमे लोगो की समस्याओ को फिक्स करने दिजीये. हम अपने सर्विस नेटवर्क को तेजी से एक्सपेन्ड कर रहे है. जल्दी दिक्कते दूर हो जायेगी.

कुनाल कामराने अपने शो का वीडियो अपलोड किया

लेकीन भाविश अग्रवाल के ट्विट के बाद ये जुबानी जंग ओर बडी हो गई. कुनाल कामराने एक ओर ट्विट कीया जीसमे उन्होने कहा के, मेरे फेल हो चुके कॉमेडी करियक का एक वीडियो मे आपको दिखा रहा हूं. वो वीडियो मे ओडियंस काफी गर्मजोशी से कुनाल का स्वागत कर रही थी. लेकीन यहा पर भी भाविश अग्रवल चुप न बेठे उन्होने कुनाल को कहा चोट लगी दर्द हुआ क्या? आ जा सर्विस सेन्टर बहोत काम है मे तुम्हारे फ्लॉप शो से भी ज्यादा पैसे दूंगा.

पिछले काफी समय के ओला ईलेक्ट्रीक व्हिकल कि शिकायते बढ गई है

आपको बता दे के बिते कुछ दीनो से सोशियल मीडिया पर ओला ईलेक्ट्रीक व्हिकल की काफी सारी कम्पलेन आ रही है. लोगो के व्हिकल सर्विस सेन्टर मे पडे है. लेकनी उनको उनके व्हिकल मील नही रहे है. एसे मे ओला को सोशियल मीडिया पर लोग काफी ट्रोल कर रहे है. ठीक एसे वक्त पर कुनाल कामरा की ओर से भी ट्विट किया गया था. जीसको लेकर भाविश अग्रवालनेभी अपना जवाब दिया ओर बिच जुबानी जंग शुरु हो गई थी.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *