New Activa 125 makes a grand entry
New Activa 125 makes a grand entry

नई एक्टिवा 125की धमाकेदार एंन्ट्री, जुपिटर का बढेगा अब टेन्शन, जानो सारो फिचर्स ओर किंमत

पीछले कई सालो से मार्केट मे एक्टिवा लोगो की पहेली पसंद हे. ज्यादातर लोग पहेले एक्टिवा खरीदना ही पसंद करते हे. लेकीन अब कंपनी की ओर से 21 दिसंबर को एक्टिवा 125 का नया वर्झन लोन्च कर दिया गया हे. कंपनी की ओर से ईसमे अब पहेले के मुकाबले ज्यादा एडवान्स फिचर्स ओर नई कलर्स भी शामिल किए गये हे. जीससे सभी लोगो को पहेले के मुकाबले ज्यादा बढिया एक्सपिरीयन्स मिलेगा.

कंपनीने जो नया एक्टिवा अपडेट करे लोन्च किया हे उसमे एलसीडी डिस्प्ले की जगाह पर नया 4.2 ईंच का टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है. जो रीयल टाईम माईलेज, एवरेज माईलेज ओर डिस्टेंस टूं एम्पटी की जानकारी आपको देगा. कंपनीने नये एक्टिवा मे कॉल अलर्ट के साथ नेविगेशन असिस्ट जेसे फंकशनभी ईसमे दिये हे. साथ मे स्कूटर के अंदर ही आपको टाईप सी टार्जंग पोर्ट दिया गया है.

ये भी पढ़ें-Kia Syros News: धूम मचा देगी ये कार, बेस वेरिअंटमे भी गझब के फिरर्स मीलेंगे, एकदम पैसा वसूल

नई एक्टिवा 125 कंपनीने अभी दो वेरिअंटमे लोन्च की है जिसमे डिएलएक्स ओर स्मार्ट एसे दो वेरिअंट नेम कंपनीने दिये है. ईसकी एक्श सो रूम प्राईम 94 हजार से स्टार्ट होती है. लेकीन कंपनी ड्रम ब्रेक के साथ भी ईस एक्टिवा के नये वेरिएंट लोन्च कर सकती है. ईसका सीधा मुकाबला अब जुपिटर 125 से होगा वो बात तो पक्की है क्योकी उसको अब नई एक्टिवा के सामने कडी टक्कर मीलने वाली है.

फिचर्स की बात करे तो कंपनीने ईसमे 124सीसी का सिंगल सिलेंडर PGM-FI अपडेटेड ओ बोर्ड डाईग्मोस्टिक-2 ईंजन दिया है. जो 6250 आरपीएम पर 8.19 की पावर ओर 5000आरपीएम पर 10.4एनएम का पीक टोर्क जनरेट करता है. जिससे एवरेज आपको अच्छी मील रहेगी. साथ मे आपको फुल मेटल बोडी के साथ आपको ये नई एक्टिवा मीलेगा ओर तो ओर आपको स्मार्ट की का फिचरभी ईसमे मिल जायेगा. यानी की आप कार की तरह अपनी एक्टिवा को ओन ओफ कर पाओगे.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *