Is it right or wrong to open the sunroof while driving?
Is it right or wrong to open the sunroof while driving?

‘चालु कारमे सनरुफ खोलने’ की गलती कभी मत करना, ये सारी चिजो का हमेशा ध्यान रखा करो

जीन लोगो की कार मे सनरुफ होता है वो लोग ज्यादातर उसका उपयोग नही करते है. शायद ही कोई एसा व्यक्ति होगा के कार के सनरुफ का उपयोग वो दैनिक करता होगा. ज्यादा से ज्यादा महिनेमे कोई एक बार अपने सनरुफका ईस्तमाल करता होगा. लेकीन आज हम आपको बतायेंगे के अगर आपकी कार मे सनरुफ हे तो आपको उसका ईस्तमाल कब कहा ओर केसे करना है.

जब चालु कार मे आप सनरुफ को खोलोगे तो केबिन मे हवा बहोत ही बडे लेवल मे आती है. जीसकी वजह से अंदर की हवा ताजा मीलती है. साथ ही मे ईसकी वजाह से आपको नेचरल लाईट भी मील जाती है. हाला की आपकी गाडी अगर 100 के उपर हो तो कभी भी उस टाईम पर आपको सनरुफ खोलने की गलती नही करनी चाहिये.

सनरुफ का सबसे अच्छा अनुभव हाईवे पर होता है. जब ठंड हो या फिर बारिश का मोसम हो तो सनरुफ का हमे सबसे अच्छा अनुभव मिलता है. लेकीन हाईस स्पिड पर आप सनरुफ को खोलोगे हाईवे पर तो आपका ड्राईवींग एक्सपिरियंस खराब हो सकता है. दुसरी बात ये के सनरुफ से बहार आप सिर या हाथ निकालोगे तो एक्सिडम्ट की स्थिती मे ये आपके लीये बहोत जानलेवा साबित हो सकता है.

जब भी आप सनरुफ खोलोगो तो उसमे आपकी गाडी मे धूल मीट्टी आयेगी वो तो पक्का है. ईस लीये सनरुफ खोलने के बाद आफको सेफ ड्राईवींग का अच्छा अनुभव नही मीलेगा. अगर हाईवे पर तेज स्पीड मे गाडी चला रहे हो तब सनरुफ खोलने से हवा का प्रेशन बढता है. जो कार के एरोडायनामिक्स को प्रभावित करता हे जीस वजह से फ्यूल एफिशिंईंसी को वो कम करत देता है.

आपको बता दे के बारीश या खराब मोसम के वक्त अगर आप सनरुफ का ईस्तमाल करोगे तो आपकी कार के अंदर पानी घूस सकता है. जीस वजह से आपकी कार के ईलेकट्रोनिक्स ओर ईंटीरियर को भारी नुकसान होने की संभवाना हे. ईस लीये अगर आपकी कार मे सनरुफ हे तो आप सोच समज कर ओर सहि वक्त पर ही उसका ईस्तमाल  करो बिना मतलब उसका ईस्तमाल मत किया करो.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *