नई होन्डा अमेज भारतमे लोन्च हो गई हे. लेकीन ये कार लोन्च होते ही ईसकी सिधी टक्कर मारुती सुझुकी की स्विफ्ट डिजाईर से हो गई है. क्योकी एक महिने पहेले की मारुतीने अपनी डिजाईस कार लोन्च की थी. एसे मे सिडान कार लवर्स को मुश्केले ये हो रही है, के आखरीर कोनसी कार खरीजी जाये डिजाईयर या फिर अमेज. वेसे आपको बता दे के ईन दोनो कारो के बिचमे किंमत का काफी अंतर है.
डिजायर ओर अमेज दोनो मे ही आपको कंपनी की ओर से 1.2 लीटर का पेट्रोल ईंजन मील जाता है. जिसमे डिजाईरमे आपको Zसीरीझ का पेट्रोल ईंजन दिया गया है जो की 5,700rpm पर 82bhpका पावर ओर 4,300 rpm पर 112Nm का टोर्क देता है. जीसमे 5-स्पीड मैन्युओल ओर ओटोमेटिक दोनो वेरिंअंटमे कार अवेलेबल है. वही अमेजमे भी आपको 1.2 लीटरा चार सिलंडर वाला पेट्रोल ईंजन मिल जाता है. जो की आई-वीटीईसी पेट्रोल ईंजन है. ये ईंजन आपको 89Bhp की पावर ओर 110एनएम का पीक टोर्क जनरेट करके देता है.
एवरेज की बात करे तो डिजायर मे आपको अमेज के मुकाबले ज्यादा एवरेज मील जायेगी. ईसमे पेट्रोल वेरिअंट मे आपको 25 किमी के आसपास एवरेज मील जायेगी. जबकी अमेज मे आपको 18 कि एवरेज मिलेगी. प्राईज के हिसाब से देखने जाए तो उसमे भी डिजायर काफी काबीले तारीफ हे. क्योकी ईसकी शुरुआती किंमत 6.79 लाख से शुरु होती है ओर टोप वेरिअंट ईसका 10.14 लाख तक जाता है.
वही अमेज की प्राईज के बारे मे बात करे तो 7.99 लाख से ईसकी प्राईज शुरु होती है ओर टोप वेरिअंट ईसका आपको 10.89 लाख रुपिये मे मिल जायेगा. लेकीन दोनो ही कारमे प्राईज के साथ साथ ड्राईवींग एक्सपिरीयन्स आपको काफी मीलेगा. लेकीन वो तो चलाने वाले पे रहेता हे उसको कोनसी कार चलाने मे ज्यादा मझा आता है. आपको बता दे के कंपनी की ओर से दोनो कार की जो प्राईस रखी गई है वो सिर्फ ईन्ट्रोडक्ट्री प्राईज हे यानी आने वाले वक्त मे दोनो ही कार की प्राईज बढ सकती है.