भारत के टु व्हीलर मार्केटमे अब काफी बदलाव देखने को मील रहे है. खास कर के लोग अभी ईलेक्ट्रीक टु व्हीलर को ज्यादा पसंद करने लगे हे. लेकीन आज भी ज्यादातर लोग तो पेट्रोल टु व्हीलर को खरीद रहै हे. पेट्रोल टु व्हीलर स्कूटर की अगर बात करे तो होन्डा एक्टिवा बरसो से ईन्डिया के मार्केट मे राज कर रहा है. ओर ये साल भी उसने अपना दबदबा कायम रखा है.
अगर पीछले महिने की बात करे तो होन्डा एक्टिवा टोप पोझिशन पर रहा है. वही सालाना 5.50 प्रतिशत की बढोतरी के साथ होन्डाने 2,06,844 जितने एक्टिवा के यूनिट बेसे है, वही पीछले साल ये नंबर 1,96,055 का था. यानी की जेसे जेसे समय जा रहा है वेसे वेसे एक्टिवा की डिमान्ड मार्केटमे ओर बढ रही है. लोगो की पहेली पसंद आज भी एक्टिवा है ओर कल भी एक्टिवा थी.
ये भी पढ़ें-मारुति को ईस कंपनीने पछाडा, सबसे ज्यादा CNGकारे बेची, लोगो की पहेली पसंद बनी अब ये कंपनी
पहेले नंबर पर एक्टिवा है तो वही दुसरे नंबर पर टीवीएस की जुपिटर हे तीसरे नंबर पर एक्सेस हे. ईलकट्रीक टु व्हीलर आने के बाद एसा लग रहाथा के शायद अब पेट्रोल स्कूटर लोग कम खरीदेंगे लेकीन अब तो पुऱा नझारा उल्टा लग रहा है. पीछले कुछ महिनो से ओला के ईलेक्ट्रीक स्कूटर की बिक्री कम होने लगी है. ओर लोग दुसरी कंपनीका स्कूटर ज्यादा खरीदने लगे है.
वही बजाज चेतक ईलेकट्रीक की बिक्री अब ज्यादा होने लगी है. ईलेक्ट्रीक व्हिकल मे लोग बजाज चेतक को ज्यादा पसंद करने लगे है. लेकीन एक्टिवा का मार्केटमे आज भी दबदब बढा हुआ है. लोग आज भी एक्टिवा को पसंद करते है. लेकीन आज मार्केटमे लोगो के लीए ओप्शन बहोत सारे है फीर चाहै वो पेट्रोल टु व्हीलर के लीये हो या फीर ईलेक्ट्रीक टु व्हीलर के लीये.