अगर आप एक अच्छी ओर नई कार लेने की सोच रहे हे तो आपके लीये एक अच्छी खबर ये हे की सिट्रोन की ओर से C5 Aircross SUVका नया अवतार कंपनी की ओर से लोन्च किया जायेगा. ईस कार को पेरिश मोटर शो मे लोगो के सामने पेश किया गया. नई सी5 एयरक्रोस डिझाईन देख के तो सभी लोगो को जेसे के होश उड गये थे. लेकीन ये कार कोई बजेट कार नही है.
भारत के मार्केटमे अभी जो एयरक्रोस का मोडल हे उसकी किंमत भी 40 लाख तक जाती है. ये मोडल कंपनी की ओर से 2025मे लोन्च किया जा सकता है. मोजूजा जो मोडल हे उसकी तुलनामां कंपनीने ये नया मोडल काफी अपडेट किया है. ये कार एक क्लियर क्रोसओवर एसयूवी सेगमेंट की कार हे जो की ज्यादा स्लीकर दिखती है.
अगर कार के फिचर्स की बात करे तो ईसमे नई डिझाईनमे एलएडी टाईम रनिंग लाईट के साथ एलएडी लेंप मिल जायेगे. वही अगर टायर की बात करे तो कंपनी की ओर से ईसमे 20 ईंच की नई डिझाईन के अलॉय व्हिल मील जाते हे. कार के केबीनमे आपको टचस्क्रीन ईंफोटेनमेंट सिस्टम ओर ईंस्ट्रूमेंट क्लस्टरमे आपको डुअल डिजिटल डिस्प्ले मील जायेगा.
आपको बता दे के कंपनी की ओर से ईस कार मे सनरुफ, पावर्ड एडज्स्टेबल फ्रंट रो सीट्स, रियर एसी वेंटस जेसे फिचर्स मील जायेगें. हालाकी अभी तक कंपनी की ओर से ये कार कब लोन्च कि जायेगी ये बताया नही गया हे. लेकीन उम्मीद लगाई जा रही है के 2025मे ये कार लोन्च हो जायेगी. अगर आपका बजेट एकदम तगडा है तो आपको ये कार के बारे मे एकबार सोचना चाहिये.