जबभी कोई कार खरीदता हे तो सबसे बडा सवाल यही होता हे के कम बजेट मे अच्छी कार कोनसी खरीदे. खास करके मीडल क्लास लोग पहेले अपने पैसै कहा पर बचाए ओऱ अच्छी कार खरीदे वो तरीका पहेले ढुंढते हे. तो आज हम आपको एक एसी कार के बारेमे बताने जा रहै है जीसकी किंमत महज 5 लाख 50 हजार के आसपास हे ओर फैमली के लीये तो ये कार सबसे बेस्ट है.
हम बात कर रहै है मारुती सुजुकी की ईको कार के बारमे. ये कार काफी ओफ रेटेड कार हे क्योकी ज्यादातर लोग ईस कार के बारे मे ज्यादा बात नही करते. लेकीन आज हम आपको ईस कार के सारे फिचर्स के बारे मे जानकारी देंगे. एकतो सबसे बडी ईंटीरियर स्पेस आपको जो ईस कारमे मीलेगी जो ओर कोई भी महेंगी कार मे आपको नही मिलेगी. फेक्टरी फिटेड सीएनजी कीट के साथ ये कारमे आपको जो माईलेज मीलेगी वो ओऱ कोई कार मे आपको नही मीलने वाली है.
ये भी पढ़ें-नई एक्टिवा 125की धमाकेदार एंन्ट्री, जुपिटर का बढेगा अब टेन्शन, जानो सारो फिचर्स ओर किंमत
ईसका जो बेस वेरिअंट हे उसकी किंमत 5,32,000 के आसपास हे ओर टोप वेरिअंट आपको 6,53,000 के आसपास पडेगा. कंपनी की ओर से ईस कार मे आपको 1.2 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल ईंजन मील जाता है. जीसमे आपको 81 पीएस की पावर ओर 104.4 एनएम का टोर्क मींल जाता है. पेट्रोल मे ये कार आपको 19.71 की एवरेज देती है जबकी सीएनजी मे ये कार आपको 26.78 किमी की एवरेज देती है.
अगर आप एक अच्छी ओर सस्ती फेमली कार लेने की सोच रहे हे तो आपको ईस कार के बेरे मे एक बार जरुर से सोचना चाहिये. क्योकी ये कार आपके बजेट मे आ जाएगी, दुसरी बात तो ये के ईसमे आफको स्पेस काफी अच्छा मीलगा, ओर सबसे झरुरी बात तो ये हे के ईस कारमे आपको एवरेज भी काफी अच्छी मीलेगी. साथ ही मे आपको एक कंपनी फिटेड सीएनजी कीटका भी ओप्शन मील जाता है.